रब के 99 नाम हिन्दी में -अल्लाह-(तरजुमा, फायदे,तफसिर के साथ) RUB KE 99 NAAM HINDI ME

अल्लाह
अल्लाह


अस्मा-ए-हुस्ना अच्छे अच्छे नाम अल्लाह ही के हैं लिहाजा उसको इन्हीं नामों से पुकारो और उन लोगों को छोड़ दो जो उसके नामों में टेड़ा रास्ता इख़्तियार करते हैं वह जो कुछ कर रहे हैं उसका बदला उन्हें दिया जाएगा  (सुरे-अत-तौबा)





अल्लाह के 99 नाम: - हदीस: अल्लाह सुब्हानहु के 99 नाम हैं, जो उनको याद कर लेगा, वो जन्नत में जायेगा
अल कुरान:

जब भी किसी बच्चे का नाम रखने की बारी आए तो सब से पहले अल्लाह के इन अच्छे नामों पर ध्यान दें और ऐसे ही नाम रखें ताकि इन के असरात भी बच्चे पर अच्छे पड़ें

अर रहमान,
अर रहीम,
अल मलिक,
अल कुद्दस,
अससलाम,
अल मुमीन ,
 अल जब्बार,
अल मुतक़बीर,
अल खालिक,
 अल कहार,
अल वहाब,
अर रज्जाक,
अल फतह,
अल अलीम,
अल काबिद,
अल बसित
अल खफीद,
अर रफी,
अल मुइज़,
अल मुज़िल,
अस समी ,
अल बसीर,
अल हकम,
अल अदल,
अल लतीफ,
अल खबीर,
अल हाफिज,
अल मुक़ित,
अल हसीब,
अल जलील,
 अल करीम,
अल रकीब,
अल मुजीब,
अल वासी,
अल हकीम,
अल वदुद,
अल मजीद
अल बैथ,
अश शहीद,
अल हक,
अल वकिल,
अल कव्वि ,
अल मतीन,
अल वली,
अल हमीद,
अल मुहसी,
अल मुबदी,
अल मुद,
अल मुही,
अलमुमित,
अल हयी,
अल कय्यूम,
अल वाजिद
अल मजीद,
अस समद ,
अल अहद,
अल
अल कदिर,
अल मुक्तादिर,
अल मुकद्दिम,
अल मुख्खिर,
अल अव्वल,
अल अखिर,
अज ज़ाहीर,
अल बातेन,
अल वकिल,
अल मुताली,
अल बर,
अत तवाब,
अल मुंतक़िम,
अल अफ़व,
अल मुक़सीत,
अल गनी,
अल मुग़नी,
अल मानय,
अद दार,
अन नाफ़ी,
अल नूर,
अल हदी,
अल बदी ,
अल बाक़ी,
अल वारिस,
अर रशीद,
अस सबूर,
अल मलिक उल मुल्क,
 वल जलाली वल, इकराम


तमाम तारीफें 


अल्लाह(ALLAH) की है जो तमाम जहानों का परवरदिगार है 


जो सब पर मेहरबान बहुत मेहरबान है 


जो रोजे जजा का मालिक है 


ऐ अल्लाह(ALLAH) हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से मदद मांगते हैं 


हमें सीधे रास्ते की हिदायत अता फरमा

(सुर ए फातेहा )



लोगो आपने उस परवरदिगार की इबादत करो जिसने तुम्हें और उन लोगों को पैदा किया जो तुमसे पहले आ गुजरे हैं ताकि  तुम मुत्तक़ी बन जाओ (सुर ए बकरह )


वह  परवरदिगार जिसने तुम्हारे लिए जमीन को बिछोना बनाया और आसमान को छत और आसमान से पानी बरसाया फिर उसके जरिए तुम्हारे रिज्क के तौर पर फल निकाले लिहाजा अल्लाह(ALLAH) के साथ किसीको शरीक न ठहराओ जब के तुम यह सब बातें जानते हो

(सुर ए बकरह )


क्या तुम्हें यह मालूम नहीं की अल्लाह(ALLAH) वह जात है के आसमानो और जमीन के सल्तनत तन्हा उसी की है और अल्लाह(ALLAH) के सिवा ना कोई तुम्हारा रखवाला है ना मदतगार

(सुर ए बकरह )


और मगरीब ओ मशरिख सब अल्लाह(ALLAH) की है लिहाजा जिस तरह भी तुम रुख करोंगे वही से अल्लाह(ALLAH) का रुख होंगा बेशक अल्लाह(ALLAH) बड़ा वुसत वाला बड़ा इल्म रखने वाला है

(सुर ए बकरह )


वह आसमानो  और जमीन का मौजिख है और जब वह किसी  बात का फैसला करता है तो उसके बारे में बस इतना कहता है कि हो जा चुनांचे वह हो जाती है (सुर ए बकरह )



तुम अल्लाह(ALLAH) के साथ कुफ्र का तर्जे अमल आखिर कैसे इख़्तियार कर लेते हो हलाके तुम बे जान थे उसीने तुम्हें जिंदगी बख्शी फिर वही तुम्हें मौत देगा फिर वही तुम को दोबारा जिन्दा करेगा और फिर तुम उसी के पास लौट कर जाओगे

(सुर ए बकरह )


वही है जिसने जमीन में जो कुछ है तुम्हारे लिए पैदा किया फिर वो आसमान की तरफ मुतवज्जह हुआ चुनांचे  उनको सात आसमानों की शक्ल में ठीक-ठीक बना दिया और वह हर चीज का पूरा इल्म रखने वाला है (सुर ए बकरह )


तुम्हारा एकही खुदा है उसके सिवा तुम्हारा कोई खुदा नहीं जो सब पर मेहरबान बहुत मेहरबान है बेशक आसमानो और जमीन के तसरीख में रात -दिन के लगातार आने जाने में उन कश्तीओ में जो लोगों के फायदे का सामान लेकर समुंदर में तैरती है उस पानी में जो अल्लाह(Allah) ने आसमान से उतारा और इसके जरिए जमीन को उसके मुर्दा हो जाने के बाद जिंदगी बखशी और इस में हर किस्म के जानवर फैला दिए और हवाओं की गर्दिश में और उन बादलों में जो आसमान और जमीन के दरमियान दावेदार बनकर काम में लगे हुए हैं उन लोगों के लिए निशानियांही निशानियां है जो अपनी आंखों से काम लेते है

(सुर ए अल ईमरान )


वह जिसको चाहता है दानाई अदा कर देता है और जिसे दानाई अता हो गई उसे वापस एक बार में भलाई मिल गई और नसीहत वहीं लोग हासिल करते हैं जो समझ के मालिक हैं (सुर ए अल ईमरान )


अल्लाह (Allah)वह है जिसके सिवा कोई माबूद नहीं जो सदा जिंदा है जो पूरी कायनात संभाले हुए हैं जिसको ना कभी युंग लगती है आसमानों में जो कुछ है वह भी और जमीन में जो कुछ है वह भी सब उसी का है कौन है जो उसके हुजूर उसकी इजाजत के बगैर किसी की सिफारिश कर सकें वह सारे बंदों के तमाम आगे पीछे के हालात को खूब जानता है और वह लोग उसके इल्म की कोई बात अपने इल्म के दायरे में नहीं ला सकते सिवाय उस बात के जिसे वह खुद चाहे उसकी कुर्सी ने सारे आसमानों और जमीन को घेरा हुआ है और इन दोनों की निगेहबानी से  उसे जरा भी बोझ नहीं होता और वह बड़ा आली मकाम साहिबे अजमत है (सुर ए अन निसा )


वह जिसको चाहता है दानाई अदा कर देता है और जिसे दानाई अता हो गई उसे वापस एक बार में भलाई मिल गई और नसीहत वहीं लोग हासिल करते हैं जो समझ के मालिक हैं 

(सुर ए अन निसा )


आसमानो और जमीन में जो कुछ है अल्लाह (Allah) ही का है वह जिसको को चाहता है माफ कर देता है और जिसको चाहता है आजाब देता है और अल्लाह (Allah) बहुत बख्शने वाला बड़ा मेहरबान

(सुर ए अल मायदा )



अल्लाह (Allah)ऐ इब्तेदार के मालिक तू जिसको चाहता है इब्तेदार बख्श देता है और जिससे चाहता है इब्तेदार छीन लेता है और जिसको चाहता है इज्जत बख्शता है और जिसको चाहता है रुसवा कर देता है तमाम दर भलाई तेरे ही हाथ में है यक़ीनन तू हर चीज पर कादीर है

(सुर ए अन निसा )


और तू ही रात को दिन में दाखिल करता है और दिन को रात में दाखिल करता है और तू ही बेजान चीज में से जानदार को बरामद कर लेता है और जानदार में से बेजान चीज निकाल लाता है और जिसको चाहता है बेहिसाब रिज्क अता फरमाता है

(सुर ए अन निसा )


बेशक अल्लाह(Allah) इस बात को माफ नहीं करता के उसके साथ किसी को शरीक ठहराया जाए और इससे कमतर हर बात को जिसके लिए चाहता है माफ कर देता है और जो शख्स अल्लाह(Allah) के साथ किसी को शरीक ठहराता है वह ऐसा भुगतान बांधता है जो बड़ा जबरदस्त गुनाह है(सुर ए अल मायदा )



क्या तुमने उन लोगों को नहीं देखा जो अपने आप को बड़ा पाकीजा बताते हैं हालांकि पाकिजगी तो अल्लाह(Allah) जिसको चाहता है उसको आता करता है और इस अता में उन पर एक तागे के बराबर भी जुल्म नहीं होता (सुर ए अल मायदा)


तुम्हें जो कोई अच्छाई पहुंचती है तो वह महज अल्लाह(Allah) की तरफ से होती है और जो कोई बुराई पहुंचती है वह तो तुम्हारे अपने सबब से होती है और ऐ पैगम्बर हमने तुम्हें लोगों के पास रसूल बना कर भेजा है और अल्लाह(Allah) इस बात की गवाही देने के लिए काफी है

(सुर ए अन निसा )


अल्लाह(Allah) वह है जो उसके सिवा कोई खुदा नहीं वह तुम्हें जरूर ब जरूर कयामत के दिन इकट्ठा करेगा जिसके आने में कोई शक नहीं है और कौन है जो अल्लाह(Allah) से ज्यादा बात का सच्चा हो

(सुर ए अन निसा )



और अल्लाह(Allah) से मगफिरत तलब करो बेशक अल्लाह(Allah) बहुत बख्शने वाला बड़ा मेहरबान है (सुर ए अन निसा )


और आसमान और जमीन में जो कुछ है अल्लाह(Allah) ही का है हमने तुमसे पहले अहले किताब को भी और तुम्हें भी यही ताकीद की है कि अल्लाह(Allah) से डरो और अगर तुम कुफ्र अपनाओगे तो अल्लाह(Allah) का क्या नुकसान है क्योंकि आसमानो और जमीन में जो कुछ है अल्लाह(Allah) ही का है और अल्लाह(Allah) हर एक से बेनियाज़ और ब जाते खुद लायके तारीफ  है (सुर ए अल मायदा )


और आसमान और जमीन में जो कुछ है अल्लाह(Allah) ही का है और काम बनाने के लिए अल्लाह(Allah) ही काफी है(सुर ए अल मायदा )


अगर वह चाहे तो तुम सबको दुनिया से ले जाए और दूसरों को तुम्हारी जगह यहां ले आए अल्लाह(Allah) इस बात की पूरी कुदरत रखता है

(सुर ए अल मायदा )


अल्लाह (Allah) इस बात को पसंद नहीं करता कि किसी की बुराई ऐलानियां जुबान पर लाई जाए इल्ला ये के किसी पर जुल्म हुआ हो और अल्लाह (Allah) सब कुछ सुनता हर बात जानता है

(सुर ए अल अनाम )


तमाम तारीफे अल्लाह की है जिसने आसमानों और जमीन को पैदा किया और अंधेरिया और रोशनी बनाई फिर भी जिन लोगों ने कुफ्र अपना लिया है वह दूसरों को खुदाई में अपने परवरदिगार के बराबर करार दे रहे हैं (सुर ए अल अरफ़ात )


वही जात है जिस में तुमको गीली मिट्टी से पैदा किया फिर तुम्हारी जिंदगी की एक मियाद मुकर्रर कर दी और दोबारा जिंदा होने की एक मुतय्यन मियाद उसी के पास है फिर भी तुम शक में पड़े हुए हो

(सुर ए अल अरफ़ात )



और वही अल्लाह आसमानों में भी है और जमीन में भी वह तुम्हारे छुपे हुए भेद भी जानता है और खुले हुए हालात भी और जो कुछ कमाई तुम कर रहे हो उससे भी वाकिफ है (सुर ए अल अरफ़ात )


इनसे पूछो के आसमानो और जमीन में जो कुछ है वह किसकी मिल्कियत है फिर अगर वह जवाब ना दे तो खुद ही कह दो कि अल्लाह ही की मिल्कियत है उसने रहमत को अपने ऊपर लाजिम कर रखा है इसलिए तौबा कर लो तो पिछले सारे गुनाह माफ कर देगा वरना वह तुम सबको जरूर ब जरूर क़यामत के दिन जमा करेगा जिसके आने में कोई शक नहीं है लेकिन जिन लोगों ने अपनी जानो के लिए घाटे का सौदा कर रखा है वह हकीकत पर ईमान नहीं लाते

और रात और दिन में जितनी मखलुकात आराम पाती हैं सब उसी के कब्जे में हैं और वह हर बात को सुनता हर चीज को जानता है

(सुर ए अल अरफ़ात )

और उसी के पास गैब की पुंजिया है जिन्हें उसके सिवा कोई नहीं जानता और खुश्की और समुंदर में जो कुछ है वह उससे वाकिफ है किसी दरख्त का कोई पता नहीं गिरता जिसका उसे इल्म न हो और जमीन के अंधीरियों में कोई दाना या कोई खुश्क या तर चीज ऐसी नहीं है जो एक खुली किताब में दर्ज ना हो (सुर ए अल अरफ़ात )


और वही है जो रात के वक्त नींद में तुम्हारी रूह एक हद तक कब्ज कर लेता है और दिन भर में तुमने जो कुछ किया होता है उसे खूब जानता है फिर उस नए दिन में तुम्हें नई जिंदगी देता है ताकि तुम्हारी उम्र की मुकर्ररा मुद्दत पूरी हो जाए फिर उसी के पास तुमको लौट कर जाना है उस वक्त वह तुम्हें बताएगा कि तुम क्या क्या करते थे (सुर ए अल अरफ़ात )


वही अपने बंदों पर मुकम्मल इख़्तेदार रखता है और तुम्हारे लिए निगेहबान फरिश्ते भेजता है यहां तक कि जब तुम में से किसी की मौत का वक्त आ जाता है तो हमारे भेजे हुए फरिश्ते उसको पूरा पूरा वसूल कर लेते हैं और वह जरा भी कोताही नहीं करते (सुर ए अल अरफ़ात )


फिर उन सब को अल्लाह की तरफ लौटा दिया जाता है जो उनका मौला है बरहक है याद रखो हुक्म उसी का चलता है और वह सबसे ज्यादा जल्दी हिसाब लेने वाला है (सुर ए अल अरफ़ात )


कहो खुश्कि और समुंदर की तारीकियों से उस वक्त कौन तुम्हे निजात देता है जब तुम उसे गिड़गिड़ाकर और चुपके चुपके पुकारते हो और यह कहते हो कि अगर उसने हमें इस मुसीबत से बचा लिया तो हम जरूर ब जरूर शुक्रगुजार बंदो में शामिल हो जाएंगे (सुर ए अल अरफ़ात )


कहो अल्लाह ही तुम्हें इस मुसीबत से भी बचाता है और हर दूसरी तकलीफ से भी फिर भी तुम शिर्क करते हो (सुर ए अल अरफ़ात )


कहो कि वह इस बात पर पूरी तरह कुदरत रखता है कि तुम पर कोई आजाब तुम्हारे ऊपर से भेज दे या तुम्हारे पांव के नीचे से निकाल दें या तुम्हें मुख्तलिफ टोलियो में बाटकर एक दूसरे से भिड़ा दें और एक दूसरे की ताकत का मजा चखा दे देखो हम किस तरह मुख्तलिफ तरीकों से अपनी निशानियां वाजे कर रहे हैं ताकि यह कुछ समझ से काम ले

(सुर ए अल अरफ़ात )


और वही जात है जिस में आसमानो और जमीन को बर हक़्क़ पैदा किया है और जिस दिन वह रोजे कयामत से कहेगा कि तू हो जा तो वह हो जाएगा उसका कॉल बर हक है और जिस दिन सूर फूंका जाएगा उस दिन बादशाही उसी की होगी वह गैबो हाजिर हर चीज को जानने वाला है और वही बड़ी हीकमतवाला पूरी तरह बा खबर है

(सुर ए अल अरफ़ात )


बेशक अल्लाह ही दाने और गुठली को फाड़ने वाला है वह जानदार चीजों को बेजान चीजों से निकाल लाता है और वही बेजान चीजो को जानदार चीजों से निकालने वाला है लोगों वह है अल्लाह फिर कोई तुम्हें बहका कर किस औंधी तरफ ले जा रहा है (सुर ए अल अरफ़ात )



वही है जिसकी हुकुम से सुबह को पॉप हटती है और उसी ने रात को सुकून का वक्त बनाया है और सूरज और चांद को एक हिसाब का पाबंद यह सब कुछ उस जात की मंसूबा बंदी है जिसका इब्तेदार भी कामिल है इल्म भी क़ामिल  (सुर ए अल अरफ़ात )



और उसी ने तुम्हारे लिए सितारे बनाए हैं ताके तुम उनके जरिए खुश्की और समुंदर की तारीकियो मे रास्ते मालूम कर सको हमने सारी निशानियां एक-एक करके खोल दी हैं मगर उन लोगों के लिए जो इल्म से काम ले

  (सुर ए अल अरफ़ात )



वही है जिस ने तुम सबको एक जान से पैदा किया फिर हर शख्स का एक मुश्तखर है और एक अमानत रखने की जगह हमने सारी निशानियां एक-एक करके खोल दी हैं मगर उन लोगों के लिए जो समझ से काम ले

 (सुर ए अल अरफ़ात )



और अल्लाह वही है जिसने तुम्हारे लिए आसमान से पानी बरसा या फिर हमने उसके जरिए हर किस्म के कोपले  उगाएं इन कोपले से हमने सब्जियां पैदा किए जिनसे हम तेह पे तेह दाने निकालते हैं और खजूर के गाबो से फलों के वह गुच्छे निकलते हैं जो फल के बोझ से झुके जाते हैं और हमने अंगूरों के बाग उगाए है और जैतून और अनार जो एक दूसरे से मिलते जुलते भी हैं और एक दूसरे से मुख्तलिफ भी जब यह दरख़्त फल देते हैं तो इनके फलों और उनके पकने की कैफियत को गौर से देखो लोगों इन सब चीजों में बड़ी निशानियां है मगर उन लोगों के लिए जो ईमान लाए (सुर ए अल अरफ़ात )


वह तो आसमान और जमीन का मोजिद है उसका कोई बेटा कहां हो सकता है जबकि उसकी कोई बीवी नहीं उसी ने  हर चीज पैदा की है और वह हर हर चीज का पूरा पूरा इल्म रखता है (सुर ए अल अरफ़ात )


लोगों वो है अल्लाह जो तुम्हारा पालने वाला है उसके सिवा कोई माबूद नहीं वह हर चीज का खालिक है लिहाजा उसकी इबादत करो वह हर चीज की निगरानी करने वाला है (सुर ए अल अरफ़ात )


निगाहे उस को नहीं पा सकती और वह तमाम निगाहों को पा लेता है उसकी जात उतनी ही लतीफ है और वह उतना ही वह बा खबर है

 (सुर ए अल अरफ़ात )


और तुम्हारे रब का कलाम सच्चाई और इंसाफ में कामिल है उसकी बातों को कोई बदलने वाला नहीं वह हर बात सुनने वाला हर बात जानने वाला है (सुर ए अल अंफ़ाल )


यकीन रखो कि तुम्हारा रब खूब जानता है कि कौन अपने रास्ते से भटक रहा है और वही उन लोगों को खूब जानता है जो सही रास्ते पर हैं 

(सुर ए अल अंफ़ाल )


और तुम्हारा परवरदिगार ऐसा बेनियाज़ है जो रहमत वाला भी है अगर वह चाहे तो तुम सबको दुनिया से उठा ले और तुम्हारे बाद जिसको चाहे तुम्हारी जगह ले आए जैसा के उसने तुमको कुछ और लोगों की नस्ल से पैदा किया था  (सुर ए अल अंफ़ाल )


यकीन रखो कि जिस चीज का तुमसे वादा किया जा रहा है उसको आना ही आना है और तुम अल्लाह को आजिज नहीं कर सकते (सुर ए अल अंफ़ाल )


अल्लाह वह है जिसने बागात पैदा किए हैं जिनमें से कुछ बुलंद होते हैं और नखलिस्तान और खेतिया जिनके जायके अलग अलग है और जैतून और अनार जो एक दूसरे से मिलते जुलते भी हैं और एक दूसरे से मुख्तलिफ भी जब यह दरख्त फल दें तो उनके फलों को खाने में इस्तेमाल करो और जब इनकी कटाई का दिन आए तो अल्लाह का हक अदा करो और फ़ुज़ूल खर्ची न करो याद रखो वह फ़ुज़ूल खर्च लोगों को पसंद नहीं करता (सुर ए अल अंफ़ाल )


अल्लाह वह है जिसने बागात पैदा किए हैं जिनमें से कुछ बुलंद होते हैं और नखलिस्तान और खेतिया जिनके जायके अलग अलग है और जैतून और अनार जो एक दूसरे से मिलते जुलते भी हैं और एक दूसरे से मुख्तलिफ भी जब यह दरख्त फल दें तो उनके फलों को खाने में इस्तेमाल करो और जब इनकी कटाई का दिन आए तो अल्लाह का हक अदा करो और फ़ुज़ूल खर्ची न करो याद रखो वह फ़ुज़ूल खर्च लोगों को पसंद नहीं करता  (सुर ए अल अंफ़ाल )


और चौपायो में से अल्लाह ने वह जानवर भी पैदा किए हैं जो बोझ उठाते हैं और वह भी जो जमीन से लगे हुए होते हैं अल्लाह ने जो रिज्क तुम्हें दिया है उसमें से खाओ और शैतान के नक्शे कदम पर ना चलो यकीन जानो वह तुम्हारे लिए एक खुला दुश्मन है (सुर ए अल अंफ़ाल )


मवेशियों के कुल आठ जोड़ें अल्लाह ने पैदा किए हैं दो सिल्फे के  नर और मादा भेड़ों की नस्ल से दो और दो बकरों की नस्ल से जरा उन से पूछो कि क्या दोनों नरों को अल्लाह ने हराम किया है या दोनों मादा को या हर उस बच्चे को जो दोनों नस्लों की मादा के पेट में मौजूद हो अगर तुम सच्चे हो तो किसी की इल्मी बुनियाद पर मुझे जवाब दो (सुर ए अल अंफ़ाल )


और इसी तरह ऊंटों की भी दो सिल्फे से नर और मादा अल्लाह ने पैदा की हैं और गाय की भी दो सिल्फे हैं उनसे कहो कि क्या दोनों नरों को अल्लाह ने हराम किया है या दोनों मादा को या हर उस बच्चे को जो दोनों नस्लों की मादा के पेट में मौजूद हो क्या तुम उस वक्त खुद हाजिर थे जब अल्लाह ने तुम्हें इस का हुक्म दिया था अगर नहीं और यकीन नहीं तो फिर उस शख्स से बढ़कर ज़ालिम कौन होगा जो अल्लाह पर  इसलिए झूठ बांधे ताकि किसी इल्मी बुनियाद के बगैर लोगों को गुमराह कर सके हकीकत यह है कि अल्लाह जालिम लोगों को हिदायत तक नहीं पहुंचाता  (सुर ए अल अंफ़ाल )


और वही है जिसने तुम्हें इस जमीन में एक दूसरे का जानशीन बनाया और तुम में से कुछ लोगों को दूसरों से दरजात में बुलंदिय आता कि ताकि उसने तुम्हें जो नेमते दी है उनमें तुम्हें आजमाए यह हकीकत है कि तुम्हारा रब जल्द सजा देने वाला है  (सुर ए अल अंफ़ाल )


यकीनन तुम्हारा परवरदिगार वह अल्लाह है जिसने सारे आसमान और जमीन छह दिन में बनाए फिर उसने अर्श पर इसतेबा फरमाया वह दिन को रात की चादर उढा देता है जो तेज रफ्तार से चलती हुई उसको आ दबोचती है और उसने सूरज और चांद तारे पैदा किए हैं जो सब उसके हुक्म के आगे ऐराम है याद रखो कि पैदा करना और हुक्म  देना सब उसी का काम है बड़ी बरकत वाला है अल्लाह जो तमाम जहानों का परवरदिगार है   (सुर ए अल अंफ़ाल )


और वही अल्लाह है जो अपनी रहमत यानी बारिश के आगे-आगे हवाएं भेजता है जो बारिश ही खुशखबरी देती हैं यहां तक कि जब वह बोचल बादलों को उठा लेती हैं तो हम उन्हें किसी मुर्दा जमीन के तरफ हनका ले जाते हैं फिर वहां पानी बरसाते हैं और उसके जरिए हर किस्म के फल निकालते हैं इसी तरह हम मुर्दों को भी निंदा करके निकालेंगे शायद इन बातों पर गौर करके तुम सबक हासिल करो  (सुर ए अल अंफ़ाल )


जिसको अल्लाह गुमराह कर दे उसको कोई हिदायत नहीं दे सकता और ऐसे लोगों को अल्लाह बे यारों मददगार छोड़ देता है कि वह अपनी सरकशी में भटकते फिरे (सुर ए अत तौबा)


अल्लाह वह है जिसने तुम्हें एक जान से पैदा किया और उसी से उसकी बीवी बनाई  ताकि वह उसके पास आकर तस्कीन हासिल करें फिर जब मर्द ने औरत को ढांक लिया तो औरत ने हमल का एक हल्का सा बोझ उठा लिया जिसे लेकर वह चलती फिरती रहे फिर जब वह बोझल हो गई तो दोनों मियां बीवी ने अपने परवरदिगार अल्लाह से दुआ कि अगर तूने हमें तंदुरुस्त औलाद दी तो हम जरूर ब जरूर तेरा शुक्र अदा करेंगे

(सुर ए अत तौबा)




पढने की फ़ज़ीलत - जो शख्स रोजाना 1000 मर्तबा या अल्लाहू पड़ेगा इंशाल्लाह उसके दिल से तमाम शको को शुभा दूर हो जाएंगे और अज्म यकीन की कुव्वत नसीब होगी जो लाइलाज मरीज ब कसरत या अल्लाह हू का विर्द रखे और उसके बाद शिफा की दुआ मांगे उसको शिफा ए कामिल नसीब होंगी ( इंशाल्लाह)


1 टिप्पणी: